सर्दी में खेतों में जम रही है बर्फ, किसान परिवार हो रहे चिंतित: फसलों व सब्जियों में भारी नुक्सान की आशंका
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में दो तीन दिन से चल रही सर्द हवाओं से पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोगों के धूजणी छूट रही है।सर्द हवाओं एवं खेतों में जम रही बर्फ से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है। किसानों की रीढ़ कहे जाने वाली सरसों की फसल पर पाले जमने से खराबा होने की संभावना पैदा होने लगी है। समीपवर्ती ग्राम जटियाना निवासी ओमप्रकाश,श्यामाका निवासी सुबेदीन,जिलौता निवासी प्रेम चंद, अशोक कुमार सिन्धी ने बताया कि मवेशियों के चारा ढके तिरपाल, खेतों की डोल, झोंपड़ियों एवं घासफूस आदि पर प्रातः बर्फ जमी मिल रही है, चहुंओर सफेद चादर का नजारा देखने को मिल रहा है।
यहां कई वर्षों बाद ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो सरसों की फसल को भी नुकसान होगा। सर्दी,पाला पड़ने से किसानों को खेतों में अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करना पड़ रहा है। वहीं तेज सर्दी से सब्जियों में भी भारी नुक्सान हो रहा है। बैंगन, टमाटर, लौकी,हरी मिर्च आदि सब्जियां खेतों में ही गल कर गिर रही है।दो दिनों में सब्जी मंडी में भी सब्जियों के भावों में उछाल देखने को मिल रहा है।