ग्राम ग्वालदा में मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा

Jan 19, 2024 - 18:51
 0
ग्राम ग्वालदा में मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा

भिवाड़ी (मुकेश शर्मा)

टपूकड़ा के निकटवर्ती ग्राम ग्वालदा में आज पवित्र ह्रदय एनजीओ के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 15 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए ग्वालदा ग्राम पंचायत के बड़े बुजुर्ग, नौजवान और युवा साथियों के साथ ही बच्चों की पावन उपस्थिति में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के विषय में समझाया। सभी लोगों को यह समझाया कि आपका यह जीवन बहुत ही बहुमूल्य है, जब भी रोड पर चले हमेशा सुरक्षा सावधानी और नियमों का पालन करें। कभी भी लापरवाही और अनुशासनहीनता ना करें, क्योंकि जब भी रोड पर एक्सीडेंट होते हैं तो हमेशा लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण ही होते हैं। हमें हमेशा रोड पर चलते हुए अनुशासन और नियमों का पालन करना चाहिए। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, साथ ही कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना ना भूले। इसी क्रम में पवित्र ह्रदय एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुर्मी ने यह भी कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें, शराब और नशीली दवाओं का प्रयोग नहीं करें, सुरक्षित रहें, सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करें। सभी जनता जनार्दन को सुरक्षा और नियमों के पालन के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा युवा और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। रोड सेफ्टी जन जागरूकता का अभियान करके अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................