ललावंडी गांव में रामायण पाठ का आयोजन और निकली भव्य कलश शोभायात्रा
रामगढ़ / अलवर / राधेश्याम गेरा
अयोध्या में भगवान श्री राम के बाल स्वरुप की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में ललावंडी गांव में रामायण पाठ का आयोजन और भव्य कलश शोभायात्रा निकाली ।
अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रही भगवान श्री राम के नव विग्रह की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में आज गांव ललावंडी में भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें भगवान श्री राम लक्ष्मण और हनुमान जी की सुंदर सुंदर झांकियां सजाई गई। कलश यात्रा के दौरान श्री हरि अकाल कथा करत भी साथ रहा और गांव के सरपंच दारा सिंह एवं अन्य ग्रामीण दर्शन राजपूत, बाबूलाल शर्मा, विजय मेघवाल, सोनू राजपूत ,राजेंद्र राजपूत, मोनू शर्मा,सतीश, बादल, प्रहलाद राजपूत इत्यादि लोगों ने अपना सहयोग दिया। उसके बाद रामायण कथा का शुभारंभ किया गया । सोमवार को रामायण कथा के भोग के पश्चात भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखने के बाद गांव में भंडारे का आयोजन किया जाएगा और सांयकाल में सभी ग्रामीण एक साथ दीपोत्सव कर मिठाईयां बांटकर खुशी मनाते हुए दीवाली मनाएंगे।