कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा के बयान की निंदा
तिजारा (मुकेश कुमार)
भाजपा के वरिष्ठ नेता देशपाल यादव ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की और से पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी पर दिए बयान पर पलटवार किया है। देशपाल यादव रंधावा से अपने अल्प ज्ञान में वृद्धि करने और माफी मांगने के लिए भी कहा। देशपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी का यह बयान कि "आडवाणी को जीवित होते हुए भारत रत्न दिया, जबकि भारत रत्न तो मरने के बाद मिलता है" हास्यास्पद है। यह उनके अल्प ज्ञान को दर्शाता है ।प्रदेश प्रभारी उसी कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसके प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1955 को प्रधानमंत्री रहते हुए भारत रत्न प्राप्त किया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में प्रधानमंत्री रहते हुए भारत रत्न से स्वयं को नवाजा था, जो की नैतिक रूप से गलत है।