जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने की जनसुनवाई तुरंत किया समाधान उपखंड मुख्यालयों पर अधिकारियों ने सुनी आम जनता की समस्याएं
कोटपूतली-बहरोड (भारत कुमार शर्मा)
8 फरवरी । कोटपूतली-बहरोड़ में गुरुवार को सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई शिविर हुए। बहरोड़ पंचायत समिति में जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने जनसुनवाई की। आमजन के समस्या का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं तुरंत समाधान के लिए जिले के समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी गईं और हल निकाला गया।जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायतीराज व अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं प्राप्त की। कलेक्टर ने मौके पर ही समस्याओं का हल किया और बाकी मामले राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवा कर संबंधित अधिकारियों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान बहरोड़ उपखंड अधिकारी सचिन यादव, पंचायत समिति बहरोड के प्रधान प्रतिनिधि बस्तीराम यादव, पुलिस उप अधीक्षक तेज पाठक, नगर परिषद आयुक्त कमल शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।