जयपुर में दिनदहाड़े टेक्सटाइल्स शॉप में चोरी:40 सेकंड में चुराए 2.10 लाख रुपए

Feb 11, 2024 - 17:27
Feb 11, 2024 - 17:53
 0
जयपुर में दिनदहाड़े टेक्सटाइल्स शॉप में चोरी:40 सेकंड में चुराए 2.10 लाख रुपए

जयपुर ,राजस्थान 
जयपुर में चोर ने गेट का लॉक तोड़कर शॉप मे घुसे ओर महज 40 सेकेंड में गल्ले को खोलकर उसमें रखे 2.10 लाख रुपए चोरी कर ले गया। वारदात शॉप मे लगे cctv  मे कैद हो गई । मामला मालपुरा गेट स्थित कमला नगर में नवरंग टेक्सटाइल्स नाम की शॉप का है जहां दिनदहाड़े टेक्सटाइल्स शॉप में बदमाशों ने चोरी की वारदात की। गेट का लॉक तोड़कर बदमाश शॉप में घुसा। महज 40 सेकेंड में गल्ले को खोलकर उसमें रखे 2.10 लाख रुपए चोरी कर ले गया। वारदात के दौरान बाहर बैठकर साथी बदमाश निगरानी करता रहा। मालपुरा गेट थाना पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश कर रही है।

ASI अलिमुद्दीन ने बताया कि कुशलनगर सांगानेर निवासी नवरंग प्रसाद (35) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी मालपुरा गेट स्थित कमला नगर में नवरंग टेक्सटाइल्स के नाम से शॉप है। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे वह बैंक के काम से गोपालपुरा स्थित सेंटल बैंक गए थे।   
पीछे से चोरों ने दिन-दहाड़े शॉप को निशाना बनाया। शॉप में लगे शीशे के गेट का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। गल्ले को खोलकर उसमें रखे 2.10 लाख रुपए चोरी कर ले गए। दोपहर करीब 3 बजे वापस लौटने पर गेट का लॉक टूटा मिला। गल्ले में रखे रुपए गायब मिलने पर चोरी का पता चला।

CCTV फुटेज में कैद हुई करतूत
शॉप में लगे CCTV फुटेज को चैक करने पर दो चोरों की करतूत कैद मिली। दोपहर 2:05 बजे दो बदमाश शॉप की सीढ़ी पर आकर बैठे। एक बदमाश सीढ़ियों पर बैठकर आने-जाने वालों की निगरानी करने लगा। दूसरे बदमाश ने उठकर शीशे के गेट का लॉक तोड़ा।  शॉप के अंदर घुसकर गल्ले में रखे 2.10 लाख रुपए निकाल लिए। महज 40 सेकंड में चोरी की वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश फरार हो गए। मालपुरा गेट थाने में पीड़ित ने CCTV फुटेज के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................