पचलंगी में 14 फरवरी को होगा द्वारकेश्वर महादेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
शिव परिवार संयुक्त परिवार का प्रतीक है - मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पुराने बाजार में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर 14 फरवरी को स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल की स्मृति में द्वारकेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की विद्वान पंडितो द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी l द्वारकेश्वर महादेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पचलंगी गोयल परिवार जोर-शोर से तैयारियो में जुटा हुआ है l स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल के पुत्र मनोज कुमार गोयल एवं सुनील गोयल के साथ समस्त गोयल परिवार ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी को कस्बे में सैकड़ो महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी l 13 फरवरी को पचलंकी में सैकड़ो महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा भी निकल जाएगी lविशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा l जिसमें कैलाश नाथ महाराज एवं गुलाब नाथ महाराज भजनों की प्रस्तुति देंगे l 14 फरवरी को आयोजित होने वाला धार्मिक कार्यक्रम संतों के समागम में आयोजित होगा l मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दौरान द्वारकेश्वर महादेव मंदिर का अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया जाएगा l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं धर्म प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया की सूर्य के द्वारा का प्रसाद गोयल की स्मृति में मंदिर का निर्माण करवाया गया है जिसमें शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी भावरिया ने बताया कि स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल भगवान शंकर के परम भक्त थे l भावरिया के अनुसार शिव परिवार संयुक्त परिवार का प्रतीक है उन्होंने कहा कि जो अपने धर्म पर अडिग है उसके धर्म की रक्षा भगवान करता है l इस दौरान मनोज कुमार गोयल , सुनील गोयल, अनिल गोयल, महावीर प्रसाद चौधरी रायपुर वाले, रतनलाल अग्रवाल कोलकाता प्रवासी, रतनलाल खडका नीमकाथाना, बजरंगलाल रायपुर से ,विनोद कुमार नीमकाथाना ,मुरारीलाल ,दौलत राम उद्योगपति नीमकाथाना, पाचूराम जांगिड़ को सेवा समिति पचलंगी, दीपचंद गोयल, मनोज गोयल, महेश चेयरमैन नीमकाथाना, त्रिलोक दीवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l