जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को दी विदाई:फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन
कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है ........डॉक्टर संतोष सिरोही
(उदयपुरवाटी) सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी कस्बे में किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल के परिसर में शनिवार को फेयरवेल पार्टी (विदाई पार्टी) का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं के छात्रों को कक्षा 9वीं के छात्रों ने विदाई पार्टी दी l जिसमें कक्षा 10 के छात्र नेहल कौशिक, भावना, निकिता, अंशु सोनी, अरमान, गोविंद, गोपाल, हिमांशु, हितेश, रवींद्र सोनी, सभी छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ संतोष सिरोही ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान कठिन परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए क्योंकि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है l
कक्षा 9 के छात्र दीपेंद्र यादव और जिया शेखावत ने मंच का संचालन किया। कक्षा 10 के छात्र गोपाल अग्रवाल को Mr EPS तथा नेहल राज कौशिक को Miss EPS चुना गया । विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष सिरोही, प्रिंसिपल मिस्टर विजय शर्मा, मैनेजर राकेश यादव, विजय अग्रवाल,महिपाल , सोनू , राजेश, मनोज, अंशुल ,उमेद , पूजा, ज्योति,सुशीला, दृष्टि अग्रवाल, रितिका राव , कृष्णा तथा अन्य अध्यापक मौजूद थे। इस दौरान एकता पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर संतोष सिरोही ने कक्षा 10 के छात्रों को बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक हासिल करने की शुभकामनाएं दी।