नाम वापसी के अन्तिम दिन 35 नामांकन पत्र हुए वापिस
भुसावर/भरतपुर/रामचंद्र सैनी
भुसावर -नगरपालिका आम चुनाव 2020 को लेकर आगामी 11 दिसम्बर को होने वाले चुनावों के लिए गुरूवार को नाम वापसी का दौर चला। जहां कुल 35 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस ले लिये। उपखण्ड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 दिसम्बर को नगरपालिका भुसावर के 25 वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु होने जा रहे चुनावों के लिए गुरूवार को नामांकन पत्रों की नाम वापसी की गई। जिसमें वार्ड नं. 1 से अजय, सोहनसिंह, चन्द्रभान, पार्वती देवी, वार्ड नं. 2 से गौरी, कमलेश, वार्ड नं. 4 से ब्रह्मानन्द, वार्ड नं. 5 से दीपक कुमार, वार्ड नं. 6 से खैमचन्द, वीरेन्द्र, वार्ड नं. 7 से रिंकू, वार्ड नं. 11 से बबलू, वार्ड नं. 12 से पदम सिंह, धर्मा, प्रेमसिंह, वार्ड नं. 14 से आशा, वार्ड नं. 15 से सतीश, वार्ड नं. 16 से राधेश्याम, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सैनी, वार्ड नं. 17 से मनीष स्वर्णकार, वार्ड नं. 18 से बन्दना, वार्ड नं. 19 से भगवानस्वरूप, परसोत्तम, वार्ड नं. 20 से अंजू कुमारी, कीर्ति देवी, ममता, बबीता देवी, वार्ड नं. 22 से प्रदीप, संजय, पंकज, वार्ड न.ं 23 से शशि कपूर, वार्ड नं. 24 से श्रवण कुमार, कन्हैया लाल एवं वार्ड न.ं 25 से धनवती ने नामांकन वापिस ले लिया। ज्ञात है कि नगरपालिका भुसावर के 25 वार्डो के लिए 181 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे जिसमें से 13 नामांकन निरस्त हुए एवं 35 नामांकन वापिस लिये गये हैं।