शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान : चिकित्सा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ खोला मोर्चा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) राजस्थान सरकार ने खाद्य में मिलावट को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से छापेमार कार्रवाई करने को कहा है। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान मे चिकित्सा विभाग की टीम ने कस्बे में कार्रवाई करते हुए पुराने बस स्टैंड जालूकी रोड स्थित परचून की दुकान बस स्टैंड स्थित परचून की दुकान एवं मिष्ठान विक्रेताओं के यहां सैंपल लिए गए । छापेमार कार्रवाई कर एवं खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। एवं जिन विक्रेताओं ने फूड लाइसेंस नहीं लिया है उनको लाइसेंस लेने के लिए निर्देश दिए । स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकान दार तो शटर लगाकर भाग खड़े हुए।
मिलावट के खिलाफ सरकार सख्त
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रूपेंद्र ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले एवं उपखंड स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। ताकि आमजन को मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।
- कमलेश जैन