तखतगढ़ अज्ञात बीमारी के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, पालिका कार्मिकों द्वारा मोर दफनाया गया
तखतगढ़ (बरकत खान)
तखतगढ़ पालिका क्षेत्र अज्ञात बीमारी के चलते हो रही राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को भी सांस लेने मे हो रही परेशानी के चलते एक और मोर ने दम तोड़ दिया.
तखतगढ़ में अज्ञात बीमारी के चलते हो रही राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को भी सांस लेने मे हो रही परेशानी के चलते एक और मोर ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पालिका प्रशासन को दी गई, सुचना पर पहुंचे नगर पालिका एसआई मुकेश माली, कार्मिकों दिनेश वाल्मीकि , विक्रम वाल्मीकि ने उपचार के लिए पक्षु चिकित्सालय को लेकर गय, डाक्टर नारायण लाल मीना की पुष्टी द्वारा मृत मोर को लेकर पालिका कार्मिकों ने रामण चौंक में मृत मोर हिन्दू धर्म रीति-रिवाज अनुसार राष्ट्रीय पक्षी मोर जेसीबी मशीन से खड्डा खोदकर दफनाया गया
इनका कहना है
हमको सुबह एक गर्ल्स स्कूल के पास लोगों द्वारा सुचना मिली की एक मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर मिली तों हम मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय पक्षी हम पक्षु चिकित्सालय में लेकर गए तो डाक्टर की पुष्टी द्वारा मोर मृत पाया गया पालिका कार्मिकों द्वारा रामण चौंक दफनाया गया - पालिका एसआई मुकेश माली