गौशाला संचालन के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने को लेकर तहसीलदार गोविंदगढ़ को सौपा मांगपत्र
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे स्थित किले के ऐतिहासिक मंदिरों में गौशाला संचालन के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने को लेकर आज तहसीलदार गोविंदगढ़ को मांग पत्र सोपा गया।
इस मांग पत्र में बताया गया कि गोविन्द देव गौशाला समिति गोविन्दगढ़ (अलवर) के द्वारा गौशाला संचालन कार्य सन 2015 से किया जा रहा है। जो एक रजिस्टर्ड समिति है जिसका रजि. नंबर COOP/2023 /ALWAR /204028 है ओर समिति के पास हाल ही में करीब 105 गौवंश का पालन किया जा रहा है।
साथ ही विभिन्न प्रकरणों में थानो द्वारा बरामद किये जाने वाले गौवंशो को भी गौशाला में सुपुर्द किया जाता है वर्तमान समय मे गौशाला के पास गायो के पालन हेतु कोई भूमि नहीं है जिस कारण गौवंशो को इधर उधर लेकर भटकना पड़ता है। इसलिए हाल ही में इन गौवंशो को किले के अन्दर गोविन्द देव मन्दिर के सामने खसरा नंबर 373 ग्राम गोविन्दगढ़ जिला अलवर ने पालन कर रहे है।
महंत भरतदास जी महाराज ने बताया कि गौशाला संचालक के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर , वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर , राज्य मंत्री गृह गोपालन व पशु पालन मंत्री राज सरकार जयपुर , जिला कलक्टर महोदय अलवर को भी मांग पत्र सौंप जाएंगे जिससे कि गोवंश की यहां पर अच्छे से सार सम्भाल की जा सके।