घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा समीप रखी आतिशबाजी में लगी आग: चार घायल
खैरथल जिले के एक घर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फट गया। इसके बाद घर में रखे पटाखे के स्टॉक नेआग पकड़ ली और तेज धमाके हुए। जिससे घर की छत उड़ गई। इस दौरान चार जने घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर अलवर रैफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मकान मालिक पटाखे बेचने का काम करता है।खैरथल के वार्ड-22 की जसोरिया कॉलोनी का है ।
खैरथल थानाअधिकारी प्रवीण कुमार के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे नरेंद्र (35) पुत्र रोहिताश्व भड़बूजा के मकान में सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ । इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना देने के करीब आधा घंटे बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दमकल वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।
नरेंद्र की पत्नी संध्या (30) ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपनी मकान की रसोई में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग फैलता देखकर वो घबरा गई और घर में मौजूद अपने दोनों बच्चों शिवांग (7) और कृषिका (3) को लेकर बाहर की तरफ दौड़ने लगी। इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे घर के अंदर मौजूद उसकी सास उर्मिला देवी (70) गंभीर घायल हो गई। चारों घायलों को इलाज के लिए खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रूप से झुलसी उर्मिला देवी को अलवर के लिए रैफर कर दिया गया । वृद्धा ने बताया कि पुलिस और दमकल वाहन देरी से पहुंचे समय पर पहुंच जाते तो बच जाते।घर का सभी सामान कपड़े आदि जल गए और मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चश्मदीदों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि मकान के मुख्य द्वार के चीथड़े उड़ गए। हादसे के दौरान आतिशबाजी में भी आग लग गई। काफ़ी देर तक आतिशबाजी के बीच धुएं के गुब्बार उठते रहे।
- अनिल गुप्ता