घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा समीप रखी आतिशबाजी में लगी आग: चार घायल

Mar 2, 2024 - 13:52
 0
घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा समीप रखी आतिशबाजी में लगी आग: चार घायल

खैरथल जिले के एक घर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फट गया।   इसके बाद घर में रखे पटाखे के स्टॉक नेआग पकड़ ली और तेज धमाके हुए। जिससे घर की छत उड़ गई। इस दौरान चार जने घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर अलवर रैफर कर दिया गया।
  जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मकान मालिक पटाखे बेचने का काम करता है।खैरथल के वार्ड-22 की जसोरिया कॉलोनी का है ।
खैरथल थानाअधिकारी प्रवीण कुमार के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे नरेंद्र (35) पुत्र रोहिताश्व भड़बूजा के मकान में सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ । इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना देने के करीब आधा घंटे बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दमकल वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।
नरेंद्र की पत्नी संध्या (30) ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपनी मकान की रसोई में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग फैलता देखकर वो घबरा गई और घर में मौजूद अपने दोनों बच्चों शिवांग (7) और कृषिका (3) को लेकर बाहर की तरफ दौड़ने लगी। इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे घर के अंदर मौजूद उसकी सास उर्मिला देवी (70) गंभीर घायल हो गई। चारों घायलों को इलाज के लिए खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रूप से झुलसी उर्मिला देवी को अलवर के लिए रैफर कर दिया गया । वृद्धा ने बताया कि पुलिस और दमकल वाहन देरी से पहुंचे समय पर पहुंच जाते तो बच जाते।घर का सभी सामान कपड़े आदि जल गए और मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चश्मदीदों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि मकान के मुख्य द्वार के चीथड़े उड़ गए। हादसे के दौरान आतिशबाजी में भी आग लग गई। काफ़ी देर तक आतिशबाजी के बीच धुएं के गुब्बार उठते रहे। 

  • अनिल गुप्ता

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है