जिला व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने की जिला कलक्टर से मुलाकात
भरतपुर ....भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में ज़िला कलक्टर अमित यादव से मुलाकात कर , हीरादास पर बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानों की तोड़फोड़ पर अपना विरोध दर्ज करा कर ज्ञापन दिया,प्रतिनिधि मंडल में ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल, ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा, हीरादास व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश, मंत्री पवन, व समाज सेवी गिरधारी तिवारी के साथ काफी संख्या में पीड़ित व्यापारी थे, संजीव गुप्ता द्वारा कहा गया कि व्यापार महासंघ किसी भी प्रकार के अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता है, और वह भी अपने जिले को शहर को सुन्दर एवं व्यवस्थित देखना चाहता है, परन्तु बिना किसी पूर्व सूचना के एकदम से अचानक आकर दुकानों की तोड़फोड़ करना, व्यापारीयों का सामान बिखेर देना, हाथापाई करना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, आप अतिक्रमण हटाने से पहले व्यापारियों को सूचित कर समय दे, ताकि वह स्वयं अतिक्रमण हटा सके, अगर वह फिर भी नहीं हटाता है तब आप कार्यवाही करें, ढकेल वालों को उचित स्थान बताएं ताकि वह वहां अपनी ढकेल लगा अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें, इसके लिए व्यापार महासंघ काफी समय से वेंडर जोन की मांग करता रहा है लेकिन अभी तक इन गरीब ढकेल वालों के लिऐ वेंडर जोन की व्यवस्था नहीं हो सकी है, बिना सूचना अतिक्रमण हटाने व व्यापारियो के नुकसान पर ज़िला कलक्टर ने भी खेद प्रकट किया और आश्वस्त किया की भविष्य में इस तरह से कार्यवाही नहीं होने देंगे,व्यापारियों को कॉन्फिडेंस में लेकर ही शहर को सुंदर बनाने की कार्यवाही की जाएगी, ज़िला कलैक्टर द्वारा भरतपुर जिले की समस्याओं और विकास को लेकर भी कई मुद्दों पर भी प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की।