इंस्पायर्ड अवार्ड विजेता रहे भूपेश कुमार को किया जसाई सरपंच वीरेंद्र पंडित व ग्राम वासियों ने साफा व माला पहनकर किया सम्मानित
मुंडावर (देवराज मीणा)
मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसाई के स्थानीय विद्यालय से कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थी भूपेश कुमार पुत्र रामनिवास का चयन इन्सपायर्ड अवार्ड सत्र 2023-2024 के लिए यमन हुआ है। इस खुशी के मौके पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष व जसाई सरपंच वीरेंद्र पंडित व ग्रामवासियों ने बच्चे का साफा व माला पहनाकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर किया स्वागत सम्मान।
अवार्ड विजेता रहे भूपेश कुमार ने दिया पूरा श्रेय अपने गुरु जी राजकुमार को
अवार्ड विजेता रहे भूपेश कुमार ने बताया कि मेरी ये उपलब्धि जो हासिल हुई है उसका श्रेय मेरे गुरु जी विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार के निर्देशन में छात्र निर्देशन में यह उपलब्धि मिली है। विद्यालय परिवार एवं ग्राम पंचायत जसाई की ओर से विधार्थी भूपेश कुमार को बधाई देने वाले का लगातार ताता लगा रहा। व शुभकामनाएं दी जसाई ग्राम वासियों ने कहा कि यह पहला ब्राह्मण समाज का अध्यक्ष है जो सर्व समाज को बिना किसी जाति वादी मानसिकता के साथ सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलता है। वही सरपंच वीरेंद्र पंडित ने कहा कि अगर कोई प्रतिभावन बच्चा गरीबी के कारण पीछे रहता है तो वो मेरे पास निसंकोच आकर मिले मैं तन मन और धन से निस्वार्थ भाव से उनकी पूरी पूरी मदत करूंगा । जिससे की गरीबी की भेट में प्रतिभावान बच्चे का प्रतिभा नही छुपे। इस मौके पर मौजूद रहे लीलाराम चौधरी, उमेद चौधरी, उपदेश चौधरी, देवा पण्डित, शीशराम चौधरी, अक्षय चौधरी, संजय शर्मा, सतेन्द्र चौधरी, रणधीर डांगी,आशिश गुलिया, नरेश चौधरी, रामनिवास डांगी, रामपाल सैन,अंकीत, धर्मवीर, भोलूराम, देवीलाल प्रजापत, नवनीत, जसवंत आदि ।