राजकीय महाविद्यालय खैरथल में हुआ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन
द्वितीय दिवस में हुई आउटडोर खेल गतिविधियाँ
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार खैरथल-तिजारा जिले के विविध राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन आउटडोर गतिविधियों का जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि 100 मी दौड़ में बीबीरानी के हिरेश ने प्रथम, खैरथल के बबलू ने द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में टपूकड़ा की मुस्कान ने प्रथम, बीबीरानी की मोना ने द्वितीय तथा भिवाड़ी की रवीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी दौड़ में खैरथल के जितेंद्र ने प्रथम, बीबीरानी के हिरेश ने द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में खैरथल की कोमल ने प्रथम, मोना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी दौड़ में बीबीरानी के हिरेश ने प्रथम, खैरथल के सचिन ने द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में खैरथल की कोमल ने प्रथम और भिवाड़ी की वर्षा ने द्वितीय तथा बीबीरानी की बबली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में खैरथल के अजीत ने प्रथम, मुंडावर के नितिन मीणा ने द्वितीय तथा बीबीरानी के गौरव ने तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग में टपूकड़ा की संगीता ने प्रथम, मुंडावर की प्रियंका ने द्वितीय तथा खैरथल की कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में बीबीरानी के गौरव ने प्रथम, खैरथल के अजीत ने द्वितीय तथा मुंडावर के रोहित ने तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग में बीबीरानी की गुलशन ने प्रथम, टपूकड़ा की दीपिका ने द्वितीय तथा खैरथल की मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन के अवसर पर प्राचार्य ने खेल मैदान उपलब्ध करवाने के लिए नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य के के जोशी तथा उपप्रधानाचार्य पी सी कनाव का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया। खेल प्रभारी सरस्वती मीणा तथा खेल सहप्रभारी राजवीर मीणा ने जिला खेल अधिकारी हरवीर भडाणा के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों में सहयोग करने के लिए खेल शिक्षक संजय दीक्षित, संदीप कुमार, शिंभूदयाल तथा मुकेश कुमार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक नीरज, विवेक कुमार, अंतिम, रजनदीप, पायल, अंशु, मलकीत कौर, सचिन, अजीत, तन्नू, शिवानी आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में टपूकड़ा कॉलेज से डॉ. उमा शर्मा, मुंडावर कॉलेज से डॉ. दिव्या तथा योगेश शर्मा, बीबीरानी कॉलेज से डॉ. भागवती तथा डॉ. अतुल कुमार जैन, स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, प्रभुदयाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ. दीपक चंदवानी ने किया।