महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में गूंजे बम बम भोल के जयकारे
सकट क्षेत्र में श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
सकट. कस्बा सहित आस पास के गांव व ढाणियों में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने शिव जी का उपवास रखा व शिवालयों में पहुंच कर शिव जी का वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ विधिवत जलाभिषेक किया और शिव जी को बिल्वपत्र आक धतूरा बैर गाजर सिगरी फल व फूल चढ़ाएं एवं भोले नाथ के समक्ष मत्था टेक परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
वही महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर कस्बे के चौथ माता मंदिर में स्थित शिव मंदिर में कई नवविवाहिताओं ने बैंड बाजों के साथ जेगड चढ़ाई। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन भी किया। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर भोले नाथ की पुजा अर्चना के लिए शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और बम बम भोल के जयकारों की गुंज सुनाई दी।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट