गोविंदगढ़ कस्बे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया, महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली रैली
गोविन्दगढ़ (अलवर) गोविन्दगढ़ कस्बे में आज शुक्रवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। यह दिन खासतौर पर महिलाओं के लिए मनाया जाता है। महिला दिवस महिलाओं से जुड़े मुद्दों को समर्पित किया गया है। दुनियाभर में लोगों को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए बेहद खास अंदाज में महिला दिवस मनाया जाता है। नगरपालिका के तत्वाधान में महिलाओं की रैली का आयोजन किया गया ओर चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्डों का वितरण किया गया । वही परिवहन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की है।
Jen पवन सिंह शेखावत ने बताया कि कस्बे के गांधीपार्क परिसर से नगरपालिका के तत्वाधान में महिलाओं की रैली का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने रैली निकाल कर पूरे कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का संदेश दिया यह रैली पूरे कस्बे में से निकलकर वापस नगरपालिका परिसर पहुंची जहां पर चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया । कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए । कार्यक्रम में Jen पवन सिंह शेखावत, JTA मोहित शर्मा,नितिन,साहुन खान,MIS सुनील,बृजमोहन, ANM योगिता यादव , मेट सुनीता मीना, रीना सहित महिलाएं मौजूद रही।