सट्टे तथा अवैध शराब बिक्री को रोका जावेगा :- गृह राज्यमंत्री बेड़म
सीकरी:- सीकरी कस्बे मे गृहराज्य मंत्री जवाहर बेड़म ने गुरुवार को देर शाम दौरा करके मेघवाल समाज क़े सम्मान कार्यक्रम मे भाग लिया और उसके बाद उपखण्ड कार्यालय मे अधिकारिओ और कार्यकर्त्ताओ क़े साथ बैठक की। मेघवाल समाज क़े द्वारा सम्मान समारोह मे समाज क़े लोगो क़े द्वारा माला और साफा पहना कर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। और उन्होंने सभी को बताया कि बाबा सहाब अम्बेडकर को उनकी सरकार ने ही भारत रत्न क़ा सम्मान दिलावाया जबकि कांग्रेस ने उनको चुनावों मे भी टिकट अपनी पार्टी से नहीं देकर निर्दलीय लड़ाया। और भाजपा सरकार ने उनके जन्म स्थल और निर्वाण स्थल तथा एजुकेशन क़े साथ पांच स्थलों को पंच तीर्थ क़े नाम पर विकसित किया हे और भाजपा उनके साथ मिलकर और साथ देकर चल रही हे और भाजपा सरकार सभी को साथ लेकर चलती हे।
उसके बाद उपखण्ड कार्यालय पर कार्यकर्ताओ से समस्याओ को जाना तथा कस्बे मे सफाई व्यवस्था, रोड लाइट को घूमकर देखने और सही करवाने क़े कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी और तहसीलदार नितेश गोयल को निर्देश दिए तथा उनको बताया कि कस्बे मे नालियों और पानी भराव क्षेत्र को देख सही करवाने तथा कस्बे मे विकास और सौन्दर्यकरण को रणनीति तैयार करने को कहा। तथा कस्बे मे मीट की दुकान नहीं चलने देने क़े साथ क्षेत्र मे भी चलने वाली दुकानों को चिन्हित करने की कहा और क्षेत्र मे सट्टे और अवैध शराब बिक्री को बिलकुल रोकने क़े थानाधिकारी मुकेश कुमार को निर्देश दिए और कहा दोनों काम से ही अपराध की जननी होती हे।और इन अपराधों से नई पीढ़ी भी गलत आदत मे पड़ती हे। इसको लेकर टीम बनाकर सख्त कार्यवाही करने की कहा। तथा सेवल मंदिर की व्यवस्थाओ को लेकर कस्बे की बैठक कर सही व्यवस्थाओ को बनवाने मे सहयोग की उपखण्ड अधिकारी सृष्टि जैन को निर्देश दिए। सभी कार्यकर्ताओ को और अधिकारियो को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने को निर्देशित किया।
- शैलेन्द्र गर्ग