प्री कांउन्सलिंग आयोजन आठ प्रकरणों पर बनी सहमति
राजगढ़ (अलवर) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा 9मार्च को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जारी दिशा निर्देश अनुपालना में राजगढ़ मुख्यालय अपर जिला एवं सैशन न्यायालय में राजगढ़ के अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में प्री कांउन्सलिंग एवं मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रकरणों के निस्तारण हेतु दो बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बैंच के अध्यक्ष अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल तथा द्वितीय बैंच की अध्यक्ष अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश मीटिंग में दुर्घटना दाएवंअतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 सहित अन्य अधिवक्ता, सदस्य मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित दीवानी, फौजदारी, 210 प्रकरणो, बैंकों के 25 वैवाहिक, मोटर दुघर्टना दावा के प्री लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया जा कर दो करोड़ पैंसठ लाख पचपन हजार एक सौ सतहत्तर रुपए के अवार्ड पारित करने के साथ ही राजस्व न्यायालय के एक सौ बयासी प्रकरणों का निस्तारण कर पक्षकारों को राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी भाग्य श्री मीना, बिजेंद्र शर्मा, दीनदयाल, रामकिशन सैनी, देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य कर्मियों के अलावा अधिवक्ता,बीम कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसी के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर आमजन को लोक अदालत के महत्व के बारे में बताया गया।साथ ही लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए गए।