MLA को मार देंगे गोली, वीडियो वायरल ?
गोउपचार सेवा टीम के साथ मारपीट, मोबाइल व केश छीना
भिवाडी (मुकेश कुमार) घायल गोवंशो को लेने गए धारूहेडा की गोशाला टीम को भिवाडी में धमकी मिली है। आरोपी धमकी दे रहे है कि यहां दोबारा मत आ जाना नहीं तो गोली मार देगे। चाहे एमएलहो या कोई भी गोली ठोक देंगे। यहां के गरीब नगर स्थित नंदू गोशाला की गोउपचार शाला टीम के साथ भिवाडी में एक युवक मारपीट करते हुए टीम में कार्यरत चिकिस्तक का मोबाइल व नकदी छीन ली। इतना ही नहीं जाने से मारने की धमकी दी।
थाना भिवाडी पुलिस को दी शिकायत में गोकलगढ के रहने वाले व गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि गरीब नगर में गोशला स्थापित है। गोशाला में धारूहेडा, भिवाडी व आस पास के हादसे में घायल हुए पशुओ को एंबूलेस से गोशाला मेंं लाकर उपचार किया जाता है।
शनिवार को गोशााला की टीम भिवाडी टीम एंबूलेस लेकर एक पशु को लेने गई थी। जेसे ही टीम वहा पहुची तो एक युवक ने गोशाला टीम पर हमला कर दिया। वह गाली गलोज करने लगा। आरोपित युवक ने टीम के पास से 600 रूपए व मोबाइल छीन लिया। इतना ही उनको जान से मारन की धमकी दी। पुलिस ने मारपीट करने, नकदी व मोबाइल छीनने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई अनिल कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।