प्रशासन की समझाइश और उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद विधायक गैसावत ने धरना किया स्थगित
मकराना (मोहम्मद शहजाद) मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को फोन कर जान से मारने की धमकी प्रकरण मामले को लेकर गुरुवार देर शाम डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह मीणा ने वार्ता के लिए टीम गठित कर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के निवास स्थान भेजा। जिसमें डीडवाना कुचामन पुलिस उपाधीक्षक, मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह, मकराना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार कटेवा, मकराना थानाधिकारी के साथ धमकी प्रकरण को लेकर द्विपक्षीय वार्तालाप हुई।
जहां गठित टीम ने 15 मार्च को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित करने की अपील की। जाकिर हुसैन गैसावत ने जानकारी देते हुए बताया की प्रशासन टीम ने आश्वासन दिया कि उक्त प्रकरण में जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को कड़ी धारा के अनुसार गिरफ्तार किया जाएगा। धारा 151 के तहत मात्र 15 मिनट में ही आरोपी को तुरंत छोड़ने पर प्रशासन को भी खेद है। आश्वासन के बाद प्रशासन की अपील पर सर्व समाज के मौजिजगण, पार्टी पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधीगण के साथ वार्ता कर धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसलिए फिलहाल 15 मार्च को होने वाला धरना स्थगित किया गया है। उन्होंने पिछले चार दिनो से धमकी देने वाले इस प्रकरण को लेकर जिस तरह मकराना विधानसभा सहित सम्पूर्ण नागौर, डीडवाना-कुचामन जिले से आमजन और शुभ चिंतको के द्वारा जो समर्थन मिला उसके लिए आभार व्यक्त किया।