रेलवे फाटक पर सड़क में गड्ढे,आए दिन होते हो रहे हादसे, जिम्मेदार मौन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर के मध्य में बने रेल फाटक संख्या 93 पर दोनों साइडों में गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिससे आए दिन वाहन चालक गिर रहे हैं और वाहन फंस रहे हैं। लेकिन रेलवे के अधिकारी किसी बड़े हादसे की इंतजार में मूकदर्शक बन तमाशा देख रहे हैं।
उल्लेखनीय होगा कि रेलवे की ओर से गत दिनों 93 नंबर फाटक पर कार्य किया गया था। फाटक पर आवागमन बंद कर कार्य करते समय पटरियों के पास लगे पत्थरों के ब्लाक हटाए गए थे लेकिन वापस उन्हें सही ढंग से नहीं लगाए गए। वहीं ब्लाक्स के पास मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुई सड़क को भी रिपेयर नहीं किया गया। जिससे दोनों ओर गहरे गड्ढे बन गए। जिसमें अक्सर वाहन अटक जाते हैं। जिससे कभी भी भयंकर हादसा होने का भी अंदेशा बना हुआ है।
स्थानीय नागरिक अधिकार मंच के बाबूलाल शर्मा, प्रमोद केवलानी, खैरथल विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल भूरानी ने रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर अविलम्ब फाटक पर हो रही रोज की समस्या से अवगत कराते हुए सही कराए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय होगा कि भिवाड़ी कोटपूतली सड़क मार्ग पर एवं शहर के मध्य में इस रेलवे फाटक पर यातायात का दबाव भी बना रहता है।