नेवरी की प्रसिद्ध देवादास जोहड़ी धाम में संतों का समागम
संत देवादास और गंगादास की याद में भक्तों ने बनाया स्मारक - देश के प्रसिद्ध ग्रंथ भक्तमाल में किया गया है महान संत देवादास चौरठ का उल्लेख, भंडारे में उमड़ी श्रद्धा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नेवरी गांव में स्थित प्रसिद्ध देवादास जोहड़ी में शनिवार को बाबा देवादास महाराज और गंगा दास महाराज की छतरी निर्माण स्थापना दिवस पर संतों का सम्मेलन आयोजित हुआ । आश्रम के महंत रघुवर दास महाराज एवं लोहार्गल पांच मण्डल अध्यक्ष प्रेम दास महाराज थोई आश्रम के सानिध्य में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में आस पास के भक्तों ने हिस्सा लिया । 15 मार्च से अखंड रामायण के साथ शुरू हुआ धार्मिक आयोजन शनिवार को प्रख्यात विप्रजनों के द्वारा विधिवत रूप से पूर्ण आहुति एवं संतों की विदाई के साथ संपन्न हुआ । रात्रि में धाम पर विशाल भजन संध्या आयोजित हुई । जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार सांवरमल सैनी पुलासर वालों के द्वारा एक से बढ़कर एक संतवाणी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । लगातार चल रहे इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीण भक्तों ने तन मन धन से सहयोग किया । बताया जाता है कि देवदास महाराज करीब 600 वर्ष पूर्व नेवरी गांव के महरों की ढाणी में गुर्जर समाज के चौरठ गोत्र में जन्मे थे । शेखावाटी में देवादास महाराज ऐसे संत हुए हैं जिनका पूरा वृतांत संतों के प्रसिद्ध ग्रंथ भक्तमाल में भी दर्शाया गया है । देवादास महाराज के बारे में आज भी यह दो कहावत दूर-दूर तक चर्चित हैं । ॑ देवो गुर्जर पोंख को चौरठ बिकी जात ।
भवसागर में डूबतां राख लियो रघुनाथ ।। देवा दुविधा दूर कर हरि चरण चित ल्याव मस्तक में घोड़ी लिखी तो खोल कुण ले ज्याय ।। देवादास महाराज की समाधि पर आने वाले कई भक्तों ने महाराज के द्वारा कलयुग में किए गए कई करिश्मों की चर्चा करते दिखे। कार्यक्रम में श्री ब्रह्मांड पीठाधीश्वर रामशरण दास महाराज ब्रह्मांड घाट गोकुल मथुरा,साध्वी श्री दयादास महाराज,श्रीधर्मदास महाराज मथुरा वृंदावन,ईशरानाथ के सांवताराम भक्त,जामवंत दास महाराज तेराभाई त्यागी अयोध्या,संत बालक दास महाराज अयोध्या,बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, सुंदरदास महाराज पवन पहाड़ी, योगी प्रकाशनाथ शिवगोरख गोगामेड़ी धाम,हरिदास महाराज चामुंडा माता किशोरपुरा,गोपाल दास महाराज बाबई,सीताराम दास महाराज माधोगढ़,गोविंद दास महाराज नारेडा,नेमीदास महाराज भादवाड़ी रामदास महाराज छावसरी,बालाजी के उपासक पोखर दास महाराज, रामदास महाराज कल्याणपुरा, हेमदास महाराज राजनेता,स्नेही दास महाराज,बंशीदास महाराज छोटी कोटडी,बजरंग दास जी महाराज डोकण,रामलखन दास महाराज थोई,भक्तिनाथ महाराज, कमलपुरी महाराज नारनौल, पटवारी नाथ महाराज राम तलाई, रघुनाथ दास महाराज मोरिंडा धाम,विजयाचार्य महाराज भघेगा, मनोहर दास महाराज कोटडी, सुरेश दास महाराज पृथ्वीपुरा ,रामकुमार दास महाराज श्रीमाधोपुर,मनोहर दास महाराज नवलगढ़,महेंद्र दास महाराज परशरामपुरा,महंत रामनरेश दास महाराज बारा मंदिर,जयरामदास महाराज घाटी बालाजी,श्याम दास जी महाराज बड़ा खेड़ा,बंसीदास महाराज बड़ावास,सुरेश दास महाराज, श्यामसुंदर दास महाराज नारायणपुर,विधायक भगवाना राम सैनी,मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,पुर्व सरपंच तेजपाल सैनी,सरपंच प्रतिनिधि नरपत सिंह,लक्ष्मण सिंह शेखावत गुड़ा,पुर्व सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल सैनी नेवरी,अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा,उमराव गुर्जर नेवरी,गोवर्धन सैनी,मदनलाल सैनी,नरेश शर्मा,दुर्गा प्रसाद सैनी ओंकारमल गुर्जर,पुर्व सरपंच सुरेन्द्र सैनी,रामेश्वर गुर्जर,महीपाल सिंह शेखावत, मुकेश सैनी, विक्रम गुर्जर, महेंद्र गुर्जर सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।