स्वामी लीलाशाह महाराज के 144वें जन्मोत्सव की जोर शोर से तैयारियां आरंभ,रक्तदान शिविर 31 मार्च को
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
शहर के नजदीक अरावली पर्वतमाला की तलहटी में मौजूद जनआस्था के प्रमुख केन्द्र स्वामी लीलाशाह कुटिया वल्लभग्राम में संत स्वामी लीलाशाह जी के 144वें जन्मोत्सव पर लगने वाले मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में आज कुटिया पर सेवा समिति तथा सेवादारीयों की एक बैठक आयोजित की गई। सेवा समिति के वासदेव दासवानी एवं राजकुमार लालवानी के अनुसार परम संत शिरोमणि लीलाशाह जी महाराज के जन्मदिवस पर गत 13 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर में आसपास क्षेत्र के अलावा देशभर के कई राज्यों से भक्त श्रद्वालु शिरकत करते हैं। इस वर्ष 14वां विशाल रक्तदान शिविर 31 मार्च रविवार को आयोजित किया जाएगा तथा जन्मोत्सव मेला एवं सांस्कृतिक पूजन का आयोजन 3 अप्रैल को होगा। सेवा समिति ने बैठक में रक्तदान शिविर तथा जन्मोत्सव को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण, सुसंस्कृत एवं आध्यात्मिक और भव्यतापूर्ण बनाने के लिए कार्य योजना बनाकर सेवादारों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी।
इस बैठक में सेवा समिति के वासदेव दासवानी, अशोक गुरनानी, अशोक महलवानी, राजकुमार लालवानी, दीपक गुरनानी, दिलीप चंदवानी, चंदन लालवानी, गोविंद लालवानी, धर्मदास गनवानी सहित अनेक सेवादार मौजूद रहे।