पानी की मांग के लिए रथ यात्रा की जगह छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं कर विरोध प्रदर्शन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
चौफुल्या चंवरा में लोकसभा चुनावों की अधिसूचना को ध्यान में रखते हुए,सभी दर्शनार्थियों ने आज से धरना प्रदर्शन व रथयात्रा की जगह छोटी छोटी नुक्कड़ सभाएं कर विरोध प्रदर्शन शुरू किए, इसके माध्यम से रोज गांव गांव जाकर नुक्कड़ सभाए करके व रोज शाम के समय किसान रात्रि गोष्टी के माध्यम से पानी की मांग पूरी नहीं होने तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।
नयी रणनीति के अनुसार कुम्भा राम लिफ्ट पेयजल योजना व यमुना नहर समझौता लागू करने के लिए हमारी रणनीति में परिवर्तन किया है, लेकिन गांव गांव लोगों के बीच नुक्कड़ सभाओं व किसान रात्रि गोष्टीयो के माध्यम से,चंग धमाल के माध्यम से लोगों के बीच पानी के लिए हमारा संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।
किसान सभा अध्यक्ष नथु राम ने बताया कि किसान पूरी तरह से समझोता लागू होने तक संघर्ष के लिए मोटिवेटेड है। इस दौरान नथू राम के अलावा अनिल गिरधारी,पिला राम,मोहन, रमेश मनोज मुकेश आदि दर्जन भर लोग उपस्थित रहे।