बढ़ने लगा तापमान, विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में लगाए परिंडे
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में युवाओं ने प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए महाविद्यालय में परिंडे बाँधे। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि पिछले दिनों से तापमान में लागातार वृद्धि हो रही है ऐसे में युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और प्राणिमात्र के प्रति सेवा भाव जाग्रत करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्र नीरज कुमार ने बताया कि मनुष्य तो अपने जीवन के लिए आवश्यक संसाधन जुटा लेने में सक्षम है, लेकिन महाविद्यालय परिसर में पेड़ों पर रहने वाले बेजुबान प्राणियों को पानी की कमी की वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए उन्होंने प्लास्टिक की खाली बोतलों से परिंडे बनाए साथ ही मिट्टी के परिंडे पेड़ों पर बांधकर पक्षियों और गिलहरी आदि नन्हे के लिए बढ़ते हुए तापमान में पानी की व्यवस्था की है। विद्यार्थी डालचंद ने कहा कि प्राणिमात्र की सेवा ही मानव का सच्चा धर्म है। संकाय सदस्य प्रो. सरस्वती मीणा, राजवीर मीणा और साक्षी जैन ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में संजना, रिंकी, मेघा, नोवेश, पंकज, अंशु आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, कस्तूरी देवी आदि सदस्य उपस्थित रहे।