रंग मत डाले रे सांवरिया मारो गुजर मारे रे.....? भजनों पर झूमे भक्त श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में मनाया फागोत्सव
गुरला (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला लक्ष्मी नाथ मंदिर प्रांगण में फागोत्सव मनाया गया। धार्मिक नगरी में फागुन महीने में चल रहे उत्सव को बड़ी धूमधाम से क्षेत्र में अलग-अलग जगह मनाया जा रहा है। जिसमें विशेष कर महिलाओं द्वारा विशेष पोशाक फाग पहनकर भगवान की भक्ति करने के लिए विभिन्न भजनों के द्वारा मंत्र मुक्त कर झूम उठे। फाल्गुन की ग्यारह के अवसर पर महिलाओं द्वारा पूर्व तैयारी करके श्री लक्ष्मी नाथ के मंदिर प्रांगण में पधारे महीला मंडल ने भक्ति रस में भजन रंग मत डाले रे सांवरिया मारो गुजर मारे रे, कान्हा कांकरिया मत मारे मटकिया फूट जावेगी, सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया, बांस की बासुरिया पे घणो इतरावे, सांवरिया थारा नाम हजार कैसे लिखूं कंकू पत्री, म्हारा चारभुजा रा नाथ, श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम आदि विभिन्न भजन महिलाओं के द्वारा ? प्रस्तुत किए गए। महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम किया गया। साथ ही गुलाल और अबीर के साथ एक दूसरे को रंगते हुए भगवान के साथ प्रांगण में फाग उत्सव मनाया। इस अवसर पर महिला मंडल सदस्यों सहित अनेक महिलाओं ने फागोत्सव का आनंद लिया।