पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल दिया संदेश, आमजन को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील
जहाजपुर (आज़ाद नेब) होली के त्योहार एवं चल रहे रमज़ान के मध्य नजर पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की। पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी ने बताया कि होली के त्योहार एवं चल रहे रमज़ान के मध्य नजर पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की है। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस गंभीर है। पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गई है। नगर में लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाने की अपील की जा रही है। जनता में विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न मार्गों से शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, थानाधिकारी नरपत राम बाना, पंडेर थानाधिकारी कमलेश मीणा, शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा, हनुमान नगर थानाधिकारी अय्युब खान, सहित आरएससी, एमबीसी के जवान ने फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को संदेश दिया।