पुलिस की 40 टीम ने की कार्यवाही:324 जगह छापेमारी,248 गिरफ्तार,31 मामले दर्ज

Mar 22, 2023 - 13:45
Mar 22, 2023 - 16:45
 0
पुलिस की 40 टीम ने की कार्यवाही:324 जगह छापेमारी,248 गिरफ्तार,31 मामले दर्ज
Courtesy:- Rajasthan Patrika

नागौर (मोहम्मद शहजाद)

नागौर पुलिस की 40 टीम ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को तड़के पूरे जिले में एक साथ दबिश दी जिसमें 31 मामले दर्ज कर 248 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही दबिश में111 वाहन भी जब्त किए गए।

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि डीजे उमेश मिश्रा के निर्देश एवं अजमेर रेंज जी रुपिंदर सिंह के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ शराब समेत अन्य गैरकानूनी काम धंधे के साथ इनमें लिप्त अपराधियों के अलावा वांछित/ हिस्ट्रीशीटर/ इनामी बदमाशों के लिए एक साथ दबिश देने का प्लान बनाया गया। नागौर एएसपी राजेश मीणा ,डीडवाना एएसपी विमल सिंह, कुचामन एएसपी गणेशराम के नेतृत्व में 40 टीमों का गठन किया गया।

पुलिस की गठित टीमें प्रातः 4:00 बजे अलग-अलग स्थानों में पहुंचकर कार्रवाई में लग गई । पूरे जिले में अलग-अलग 324 ठिकानों पर कार्रवाई की गई इनमें 115 होटल वे 130 ढाबे शामिल थे छापेमारी की इस कार्रवाई में मूंडवा में जुआ खेलते 24 जुआरी गिरफ्तार कर उनसे 1लाख 84000 रु बरामद किए गए इन जुआरियों से 11 कार ,7 बाइक व 25 मोबाइल भी मिले इस कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों के तीन मामले दर्ज कर तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए इनसे 700 ग्राम गांजा, 3 किलो डोडा -पोस्त, 240 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया अवैध हथियार के मामले में दो ओर अवैध शराब के 25 प्रकरण दर्ज कर 25 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस की इस कार्यवाही में 31 मामले दर्ज कर 54 आरोपी पकड़े गए यही नहीं फरवरी में खूनखुना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार से हुई एक लाख की लूट मामले में दो आरोपी भी गिरफ्तार हुए ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................