सिकराय में 53 MM गिरा पानी, भरे खेत, बाजरे की फसल को नुकसान
सिकराय दौसा,दिनेश सैहणा
सिकराय उपखंड क्षेत्र में भी सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रुक-रुक बारिश का दौर चला। उपखंड मुख्यालय पर करीब 35 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई तो वहीं मानपुर, सिकंदरा व बालाजी क्षेत्र में भी बारिश ने तरबतर कर दिया। यहां 53 एमएम बारिश दर्ज की गई, इससे खेत लबालब हो गए। इसके साथ ही मानपुर व सिकराय कस्बे में जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
किसानों कर रहे मुआवजे की मांग
वहीं सैंथल उपखंड सहित आसपास क्षेत्र में बारिश से खेतों में जलभराव हो गया, इससे बाजरे की फसल खराब हो रही है। किसान अपने खेतों में बाजरे की फसल की कटाई कर रहे हैं ऐसे में कड़बी भी साथ में खराब हो रही है।
फसलों को देखकर चिंतित किसानों का कहना है कि बारिश में भीगने से बाजरे का दाना काला पड़ जाएगा, इससे कड़वाहट बढ़ने के साथ ही उसकी गुणवत्ता भी खत्म हो जाएगी। जिसके मंडी में सही भाव नहीं मिलने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा ऐसे में सरकार को गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए।