तोरावाटी गोशाला में 7 दिवसीय संगीतमय नानीबाई को मायरो का हुआ आयोजन
नीमकाथाना (सीकर, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के नीमकाथाना के छावनी स्थित तोरावाटी प्रांतीय गोशाला में सात दिवसीय संगीतमय नानी बाई को मायरो कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है । कथा शेखावाटी के प्रसिद्ध कथावाचक रणबीर भाईजी द्वरा गो सहायतार्थ आयोजित की जा रही है । गो सेवको द्वरा कथा में जो भी राशि, अनाज व चारा आएगा वो सम्पूर्ण इसी गोशाला में गायों के सेवा में लगाया जाएगा । कथा में नीमकाथाना व छावनी के कई मंडल अपनी और से तन मन व धन का सहयोग कर रहे है । कथा में नीमकाथाना, छावनी व आसपड़ोस के सभी गो सेवक व भक्तगण बड़ी संख्या में पहुँच रहे हो और अपनी अपनी श्रद्धा व सामर्थ्य अनुसार गो माता की सेवा में सहयोग कर रहे है । कथा के पाँचवे दिन कथावाचक रणवीर भाईजी ने बहुत सुंदर प्रसंग सुनये और सभी गोभक्त श्याम भजनों पर खूब नाचते रहे । ये कथा 22 Dec तक चलेगी । अतः आप सभी भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर कथा का आनंद ले और गोसेवा के लिए यथा सम्भव सहयोग प्रदान करे और गो माता का आशीर्वाद ले। आप का सहयोग गो माता की सेवा में समर्पित रहेगा ।