थाना प्रभारी मदनलाल लाल मीणा का स्थानान्तरण सवाईमाधोपुर हो जाने पर स्वागत सम्मान में विदाई पार्टी का किया आयोजन
वैर ,भरतपुर ,राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर कस्बा स्थित हिंडौन सड़क मार्ग पर श्याम पैराडाइज मैरिज होम में स्वागत सम्मान एवं विदाई समारोह काआयोजन किया गया। लोकप्रिय मृदुभाषी, हसमुख स्वभाव व न्यायप्रिय भुसावर में करीब तीन वर्ष से ईमानदारी पूर्वक सेवा दे रहे सीआई मदनलाल मीणा का सवाईमाधोपुर स्थानान्तरण होने पर क्षेत्र के लोगों को बडा दुःख हुआ।धारा सिंह मीणा ने बताया कि सीआई मदनलाल मीणा ने हमेशा गरीब कमजोर लोगों की मदद की है। उनकी न्यायप्रिय व बेदाग छवि रही है। उन्होंने क्षेत्र में अपराध पर काफी हद तक रोक लगाई। व्यापार मंडल भुसावर के अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि मदनलाल मीणा की क्षेत्र में अच्छी छवि रही है। उन्होंने ईमानदारी से अपनी डयूटी का निर्वहन किया। इनके कार्यकाल में अपराधों में काफी कमी आई। इन्होंने अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाकर अधिकांश अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा। संगीन अपराध लूटपाट हत्या जैसे संगीन अपराधों के मामले में त्वरित खुलासे किए। क्षेत्र की जनता कहने लग गयी कि थानेदार हो तो मदन लाल मीणा जैसा। उन्होंने आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय बनाए रखा। इनके जज्बे को सलाम। कार्यक्रम समारोह में चंद्रप्रकाश अवस्थी पूर्व चेयरमैन, नगरपालिका भुसावर, पूर्व चेयरमैन देशराज पहाड़िया ,पार्षद चिरमोली राम जाटव, महेश मीणा एडवोकेट,ध निर्देश गुर्जर, राजेश मीणा दीवली, हेतराम शर्मा सिरस, रंगलाल सरपंच जगजीवनपुर, लालाराम मीणा सलेमपुर खुर्द, फतेह सिंह फैटा ,गंभीर चौधरी, सतीश शारदा शर्मा ,राजेश मीणा ,विजय सिंह उलूपूरा, कैलाश मीणा झारोटी , रामफल मीणा प्रिंसिपल, आरएस मीणा डीन कृषि महाविद्यालय,सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।