महाविद्यालय में हुआ जागरूक मतदाता तथा नशा मुक्त समाज पर आधारित कार्यक्रम
खैरथल ,अलवर (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना, तम्बाकू निषेध समिति तथा मतदान साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जागरूक मतदाता तथा नशा मुक्त समाज विषय पर विशेष संवाद कार्यक्रम तथा पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित हुए इस विशेष कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। व्याख्याता राजवीर मीणा ने विद्यार्थियों को सभी प्रकार के प्रलोभनों से मुक्त रहते हुए निष्पक्षता के साथ मतदान करने का संदेश दिया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. विजय गुप्ता ने विद्यार्थियों को मय और मैं से मुक्त रहते हुए स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्परा का विकास करने की दिशा में योगदान देने के लिए शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने का संदेश दिया। विद्यार्थियों में से तनीषा सैनी, तन्नू, शिवानी, नताशा, राखी आदि विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए जिनमें उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने और जागरूक मतदाता के रूप में अपना योगदान देने की शपथ ली। कार्यक्रम संयोजक डॉ. दीपक चंदवानी ने सभी संकाय सदस्यों का आभार जताया। कार्यक्रम में साक्षी जैन, सरस्वती मीणा, सौम्या बारेठ आदि स्टाफ सदस्य शामिल रहे।