देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी ,24 की मौत

Oct 2, 2022 - 04:19
Oct 2, 2022 - 04:20
 0
देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी ,24 की मौत

कानपुर ,उत्तर प्रदेश(शशि जायसवाल)

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. हादसे में 24 श्रद्धालुओं की मौत हो गई । उन्नाव में चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रहे थे घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे ये सभी फतेहपुर जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे वापस लौटते समय घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में गंभीरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक तालाब में  ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मदद को दौड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू करने में जुटी है।

मुंडन संस्कार से लौट रहे थे सभी


कोरथा गांव के रहने वाले माता-पिता अपने बच्चे का मुंडन कराने रिश्तेदारों के साथ चंद्रिका देवी मंदिर गए थे बच्चे का पिता  ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है हादसे के समय तीन चार जो लोग कूद कर बच गए । हादसे में माता-पिता और जिस बच्चे का मुंडन था, उसकी भी मौत हो गई है

कानपुर के घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से 35 गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मदद को दौड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू करने में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की रफ्तार काफी तेज थी। अनियंत्रित होने  से ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद कुछ घायलों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया है।

SP आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि घाटमपुर के कोर्था गांव में रहने वाले 35 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से उन्नाव बक्सर घाट के पास चंद्रिका देवी दर्शन करने गए थे। देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली से सभी घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................