एसीबी ने किया पटवारी को ₹3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप :नामांतरण खोलने के एवज में ली गई रिश्वत-22000रजिस्ट्री के लिए

May 31, 2023 - 06:49
May 31, 2023 - 06:52
 0
एसीबी ने किया पटवारी को ₹3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप :नामांतरण खोलने के एवज में ली गई रिश्वत-22000रजिस्ट्री के लिए

वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले के हलैना कस्बे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा  एक हल्का पटवारी को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।  पटवारी ने एक व्यक्ति से जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में 3 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद वह 20 हजार रुपये की डिमांड और कर रहा था। परिवादी ने परेशान होकर 10 दिन पहले ACB में शिकायत की, और आज उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप कर लिया गया। पटवारी जगमोहन यादव पटवार हल्का आमोली उप तहसील हलैना द्वारा खेत की रजिस्ट्री का नामांतरण खोलने के एवज मे  3000रु की रिश्वत की मांग  के अनुसरण मे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा पटवारी जगमोहन यादव को परिवादी से 3000 रु रिश्वत लेते पकड़ा गया ओर रिश्वत की राशि बरामद की जा चुकी है 

परिवादी गिरधारी ने बताया कि, उसने हाइवे पर जमीन खरीदी थी। जब उसने रजिस्ट्री करवाई तो उसके लिए पटवारी जगमोहन ने गिरधारी से 22 हजार रुपये ले लिए, अब गिरधारी जमीन का नामांतरण खुलवाना चाहता था। नामांतरण खोलने के लिए पटवारी ने फिर से 3 हजार रुपये की डिमांड की, इसके अलावा पटवारी ने 20 हजार रुपये और मांगे, पटवारी से परेशान होकर परिवादी गिरधारी ने 10 दिन पहले भरतपुर ACB ने शिकायत की, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया ओर  परिवादी गिरधारी पटवारी जगमोहन को 3 हजार की रिश्वत देने गया, और भरतपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उसे तुरंत ट्रेप कर लिया  फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow