शुद्द के लिए युद्ध के तहत मेडिकल स्टोर पर की कार्रवाई
बूंदी / राकेश नामा
बूंदी जिले के कापरेन कस्बे में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सहायक औषधि नियंत्रक कोटा के निर्देशों पर नशीली दवा व्यवसायियों पर कार्यवाही करते हुए कापरेन कस्बे में स्थित भारत मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी द्वारा नशे में उपयोग में आने वाली दवाइयों के क्रय विक्रय की जांच की गई जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गई जांच के दौरान ट्रामाडोल एनडीपीएस घटक युक्त औषधि के विक्रय रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया गया कि औषधि विक्रेता द्वारा लगभग 170*15 टेबलेट के फर्जी बिल जारी किए गए जांच में पाई गई अनियमितताओं को निरीक्षण रिपोर्ट में दर्ज किया गया एवं मौके पर अल्ट्रा किंग नामक टेबलेट का नमूना जांच एवं विश्लेषण हेतु लिया गया है मौके पर टीम में योगेश कुमार औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी एवं दिनेश कुमावत औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया
श्री योगेश कुमार औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी का कहना है कि सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बूंदी जिले में नशीली दवाओं का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी