16 अगस्त से बिना नंबरी वाहनों पर कार्रवाई, आज से जागरूकता अभियान
जहाजपुर (आज़ाद नेब) भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अंतिमा जैन के साथ हुई चेन छीनने की घटना से पुलिस सतर्क हो गई है आज से पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया है। 16 अगस्त से बिना नंबरी वाहन पर लीगल कारवाई/चालान किए जाएंगे।
पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा चेन छीनने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी लोग अंतिमा जैन की तरह सतर्क रहें अंतिमा जैन को धन्यवाद उन्होंने संघर्ष कर वारदात को नहीं होने दिया। इस तरह के व्यक्तिगत उदाहरण कम मिलते सभी से अनुरोध की सभी अपने वाहनों के नंबर प्लेट लगवाये। अक्सर वारदात वाले बिना नंबरी वाहन इस्तेमाल करते है।
पुलिस उपाधीक्षक बैरवा ने जनता से विनम्र अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक सभी अपने वाहनों के नंबर प्लेट लगवा ले, 16 अगस्त से बिना नंबरी वाहन पर लीगल कारवाई/चालान किए जाएंगे। बिना नम्बरी वाहन के चालान का प्रावधान अभी भी है परंतु ग्रामीण क्षेत्र होने से जागरूकता के अभाव में एक बार 15 दिवस का ये जागरूकता अभियान मानते हुए पुलिस और आमज़न सभी को नंबर प्लेट लगवाने के लिये प्रेरित करे। सभी साथ आये जहाजपुर को सुरक्षित और संरक्षित बनाये। सहयोग और समन्वय से बदलाव की मुहिम स्थानीय लोग जो क़ानून से छूट लेते है उन्हीं लूपहोल का फ़ायदा अपराधी अपराध करने के लिये उठाते है। क़ानूनो की पालना कर जागरूक नागरिक का उदाहरण पेश करे। विभागीय सतर्कता के लिए चुस्ती के लिए राजस्थान पुलिस निरंतर प्रयासरत है आमजन से भी सहयोग अपेक्षित।