दादी की डांट सुनकर घर छोड़कर भागा 9 वीं कक्षा में फैल हुआ बालक मकराना पहुंचा
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आज के इस डिजिटल युग में बच्चों को पढ़ाई और पढ़ाई के बाद परिणाम की काफी चिंता सताती है। इसी चिंता में लीन घर से रूठ कर एक बच्चा मकराना पहुंचा। जिसे मकराना रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ ने सजकता दिखाते हुए बच्चे को उसके परिवार वालों से मिलाया। रविवार की रात मकराना रेलवे स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल चौकी इंचार्ज सागरमल जाट व कॉन्स्टेबल वीरेंद्र मीणा रात को करीब सवा नो बजे रेलवे स्टेशन ड्यूटी के दौरान गश्त दे रहे थे। उस दौरान एक 14 वर्षीय बच्चा बैच पर बैठा रो रहा था। जिसको रेलवे सुरक्षा बल के इंचार्ज सांगरमल जाट व वीरेंद्र मीणा ने पूछताछ की। जिस पर उस बच्चे ने अपना नाम विशाल पुत्र राजेंद्र बेरवा निवासी जिरोता खुर्द जिला दोसा बताया जो 9 वी कक्षा में फेल होने के कारण उसकी दादी द्वारा डांटने पर घर से भागकर मकराना आ गया। फिर आरपीएफ स्टाफ ने रात भर बच्चे को अपने पास रख कर देखभाल की और संपर्क सूत्र से उसके घर वालों को सूचना दी। जिस पर उसकी दादी शांति देवी, उसकी माता किरण देवी व बड़ी बहन सुबह मंडोर से मकराना रेलवे स्टेशन पहुंचे। उसके बाद जांच पड़ताल करके सुबह उसके बच्चे को परिवार के सुपुर्द किया। परिवार वालों ने रेलवे आरपीएफ का धन्यवाद दिया। उसके परिवार वालों ने बोला अगर आप नहीं होते तो हमारा बच्चा क्या पता मिल पाता या नहीं। इस दौरान आरपीएफ हैंड कांस्टेबल हरिराम शर्मा, आरपीएफ कांस्टेबल मनीष कुमार, आरपीएफ कांस्टेबल कैलाश चंद व गुमान सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।