पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद गणेश जी को कराई नगर यात्रा: धूमधाम से हुआ विसर्जन
वैर (भरतपुर,राजस्थान /कौशलेंद्र दत्तात्रेय)वैर कस्बे के भैरव नाथ मंदिर पर पिछले पांच दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का आज पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण, गणेश वंदना व सामूहिक आरती के पश्चात गणेश जी को श्री श्री 1008 श्री बाबा श्री मनोहर दास मन्दिर होते हुए पुराना थाना, चांदनी चौक, लाल चौक, गद्दी पट्टी,होते हुए बयाना दरवाजा होते हुए नगर भ्रमण कराया गया । इस अवसर पर गणेश भक्तों की ओर से कस्बे में डीजे की धुनों के साथ गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकाली गई गणेश मंडल के सदस्य राजकुमार नगायच ने बताया कि यह यात्रा बंध बारैठा पहुंचकर वहां के बांध में गणेश जी की प्रतिमा का विधान पूर्वक विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन यात्रा में शामिल श्रद्धालु व महिलाऐं डीजे पर बज रही धुनों पर नाचतें झूमते एवं गुलाल फैंकते हुए व गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते चल रहे थे। कस्वे का वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में छैलविहारी गोयल, श्याम गुप्ता, कृष्ण मुरारी शुक्ला,चन्द्रशेखर धाकड़, विश्वेंद्र सिंह, आदि लोग शामिल थे।