मणिपुर महिला हत्या कांड को लेकर आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर द्वारा आक्रोश सभा का आयोजन
सीकर (सुमेर सिंह राव)
देश को शर्मसार कर देने वाले आदिवासी महिला कांड को लेकर आदिवासी मीणा सेवा संघ राजस्थान इकाई सीकर द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। आदिवासी मीणा सेवा संघ के सीकर जिलाध्यक्ष एवं पूर्व एडिशनल एसपी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि मणिपुर में 3 आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाने दुष्कर्म कर हत्या जैसे जघन्य अपराध ने आदिवासी समाज सहित पूरे देश को झंकझोर दिया है। आदिवासी मीणा सेवा संघ राजस्थान इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। रविवार को सीकर में बीकानेर रोड़ बाईपास पर स्थित होटल राज कनक में आदिवासी मीणा सेवा संघ की ओर से आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मणिपुर कांड को लेकर के लोगों में भारी आक्रोश रहा। रविवार देर शाम आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने तथा आंखें मूंद कर बैठी मणिपुर और केंद्र सरकार को जगाने तथा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने एवं जघन्य हत्याकांड में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। मीणा ने कहा कि देश में इस तरह के बढ़ते अपराध देश की एकता और अखंडता पर कुठाराघात है। संघ ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। जिसे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। समय रहते मणिपुर और केंद्र सरकार पीड़ित आदिवासियों को न्याय नहीं दिलाती है तो राजस्थान सहित पूरे देश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा