व्यापारियों से लूट में सहयोग करने वाले 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह के निर्देशन में लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी एवं गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेंद्र कुमार व वृताधिकारी वृत भुसावर निहाल सिंह के सुपर वीजन में थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर उ॰नि॰ मय टीम गठित द्वारा दिनांक 24.04. 2023 को कस्बा वैर में व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटना में त्वरित कार्यवाही बदमाशों का लूट की घटना में सहयोग करने वाले 4 बदमाशों को मय अवैध हथियार के गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 2.04 .2023 को व्यवसायी विनोद के पर्चा बयानों के आधार पर अज्ञात बदमाशानों द्वारा कस्वा वैर जगजीवनपुर गांव की पुलिया के पास स्कूटी पर आ रहे प्रार्थी व साथी हरिओम के साथ मारपीट व फायरिंग कर तीन 375000 रुपए व स्कूटी को छीन कर ले गए थे । उक्त धटना के सम्बन्ध में थाना वैर पर मु॰नं॰ 77 /23 धारा 394,307,34 आईपीसी में पंजीबद्ध किया गया था ।आरोपियों के अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित कर संदिग्ध जगहों पर दबिश दी एवं मुखबिर मासूर किये गये। जिस पर नारायण सिंह पुत्र यादराम जाति गुर्जर निवासी सुहारी थाना भुसावर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अवैध कट्टा 315 बोर व बिना नम्बरी मोटरसाइकिल को जप्त किया गया । तथा लूट के अपराधियों को आपराधिक भूमिका बनाने व सहयोग करने वाले आरोपी , तमन शर्मा उर्फ तन्नू पुत्र रामेश्वर शर्मा उर्फ बबलू उम्र 19 साल निवासी सुहारी थाना भुसावर ,निरंजन पुत्र रामबाबू जाति गुर्जर निवासी हिसामडा थाना वैर,व ज्ञान सिंह पुत्र बदले राम जाति गुर्जर निवासी झिरना थाना हिंडौन सिटी जिला करौली को गिरफ्तार किया गया है ।आरोपियों से गहनता पूर्वक पूछताछ की जा रही है एवं कस्वा वैर में हुई लूट की घटना के मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है ।