भागवत कथा का आयोजन पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ने निभाया सामाजिक सरोकार महिलाओं ने गाए मंगल गीत
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर कस्बे के राजपुरा मोहल्ले में स्थित माधवानंद आश्रम में चल रही 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन त्रिवेणी धाम की कथावाचक सुनीता बहन द्वारा गुरुवार को माखन चोर और गोवर्धन लीला, गोपी गीत, गोपी उद्धव संवाद एवं रुकमणी विवाह की कथा सुनाई गई। रुकमणी विवाह के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए और नृत्य किया। भागवत कथा के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा ने कथावाचक के धोक देकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आयोजनकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री ने मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जहां नारियों की पूजा होती हैं वहां देवता निवास करते हैं। कथा का समापन 30 जुलाई को भंडारे के साथ होगा। इस मौके पर महामंडलेश्वर जनार्दनदास महाराज, साध्वी विदुषी सरस्वती, केशवानंद महाराज, रमाकांत, मोहन लाल आत्रै, सुरेन्द्र शर्मा, वैद्य भवानीशंकर सैनी, राकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।