सांवरिया हनुमान मंदिर के तीसरे पाटोत्सव कार्यक्रम में भगवत सुथार ने किया भक्तो को भक्ति में लीन
गुरला (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर के तीसरे पाटोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया। मेला कमेटी व्यवस्थापक विकास त्रिपाठी ने बताया की आज शाम को आयोजित भजन संध्या में पधारे प्रसिद्ध भजन गायक भगवत सुथार व टीम का संकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा एवं सांवरिया हनुमान मंदिर कारोई के मंहन्त बाबूगिरी जी महाराज द्वारा दुप्पटा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायका गायत्री देवी त्रिवेदी एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया।
भव्य मेले में पधारे सभी भक्तगणों ने बालाजी महाराज की फूलो से सज्जित प्रतिमा का मनोरम दर्शन किया तथा बाद में मेले में सजी दुकानों व डोलर चकरी झूलों का आनंद लिया। कार्यक्रम में भगवत सुथार द्वारा "सांवरियो है सेठ माकी राधा जी सेठानी हे..., लगन तुमसे लगा बैठे" जैसे एक से एक मधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस बीच मेला कमेटी द्वारा प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भगवत सुथार को माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।
इस कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भोजराज शर्मा द्वारा कीया गया। मंच संचालन पंडित अशोक व्यास द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मेला कमेटी अध्यक्ष नटराज सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर कुमावत, व्यवस्थापक विकास त्रिपाठी, ओम प्रकाश व्यास, बंशी लाल मानमिया, राजेंद्र समदानी,प्रभु कुमावत,महिपाल सिंह, सुरेश इनानी, रतन खटीक, सुमित खोईवाल, शुभम सोमानी, वीरेंद्र सिंह व हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।