भामाशाह ने प्राइमरी विधालय को दी भूमि दान:ग्रामीण एवं विधालय ने किया सम्मान
नोगावां,अलवर
नोगावां तहसिल के डावरी पंचायत मे एक दिल्ली के बलदेवदास लखोटिया भामाशाह ने मेघाबास के 1/2 (आधा बीघा) जमीन प्राइमरी स्कूल को दान की
पूर्व जिला पार्षद धीर सिंह गुर्जर ने बताया कि रामगढ़ खंड क्षेत्र के गांव मेघाबास प्राइमरी विद्यालय में जमीन के अभाव के कारण 2 कमरों में विद्यालय चल रहा था । टीचरों को सर्दी व बरसात के मौसम में बच्चों को पढ़ाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था । लेकिन देश में दानदाताओं की कमी नहीं है दिल्ली के बलदेव दास लखोटिया ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए अपने आधा बीघा जमीन विद्यालय को दान कर दी तो ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ ने दानदाता का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान सरपंच व खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी सीपी जायसवाल भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दानदाता द्वारा किए गए कार्य की सराहना की ।