भील समाज ने जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को मारपीट के मामले में कार्यवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा
राजसमंद (राजस्थान) भील समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। राजसमन्द जिला कलेक्ट्री में बड़ी संख्या में में भील समाज के लोगों से समाज के दो युवक के साथ हुई मारपीट मे कार्यवाही नही होने पर प्रर्दशन किया।
पीडीत लोकेश भील ने कहा है कि मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट की है। जिसके कारण उनका भाई लहू लुहान हो गया। केलवा थाना पहुंच कर मामला दर्ज करवाया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई पहुंचा ।अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि
लोकेश भील द्वारा दिनांक 18.12.2022 को थाना केलवा में प्रस्तुत रिपोर्ट में कठोर कार्यवाही करने व अभियुक्त चांदमल पिता श्री रोड़ी लाल निवासी पसुन्द पर कार्रवाई की मांग की।
अशोक कुमावत, चान्दमल जोशी, सुरेश जोशी, पुष्कर जोशी व किशन जोशी द्वारा दिनांक 18.12.2022 को लोकेश भील पिता लखमा भील व किशनलाल भील के साथ जातिगत गालि गलोच व अपमानित करते हुए मारपीट की तथा छुड़ाने आये ग्राम पंचायत पसून्द के सरपंच श्री अयन जोशी, रतनलाल सालवी, दिनेश जोशी, सुरेश जोशी के साथ भी मारपीट की। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना केलवा में प्रस्तुत की गई लेकिन पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिससे आशंका है कि उक्त अभियुक्तगण व इनके अन्य साथी मिलकर फरियादी व उनके परिवार के साथ अन्य कोई गंभीर अपराध कारित कर सकते हैं। उक्त अपराधियों का साथी मुकेश जोशी पिता मिठालाल जोशी निवासी पसून्द फरियादी पक्ष पर रुपये लेकर केस उठा लेने का दबाव बना रहा है।
यह कि अभियुक्त चांदमल जोशी पिता रोड़ीलाल जोशी आदतन अपराधी है, इनके खिलाफ राजनगर व केलवा थाने में पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए है। अभियुक्त चांदमल द्वारा कुछ समय पूर्व मनोहरी देवी लौहार के साथ भी मारपीट की जिसका प्रकरण भी केलवा थाना में दर्ज होकर अभियुक्त जमानत पर बाहर है। उक्त अपराधी के खिलाफ 20 के लगभग विभिन्न थानों में दर्ज है। उक्त अपराधी चांदमल जोशी राजनितिक संरक्षण व पैसों के जोर से बच जाता है व अभियुक्त चांदमल जोशी ने अवैध गिरोह बनाया हुआ है तथा आये दिन आम लोगों को डराना-धमकाना एवं लड़ाई-झगड़े करता है और इसके डर से आम लोग पुलिस में रिपोर्ट करवाने से भी डरते हैं। चांदमल पिता रोड़ीलाल जोशी को हिस्ट्रहशिटर आदतन अपराधी घोषित करने की कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। अतः निवेदन है कि लोकेश भील द्वारा केलवा थाना में दर्ज प्रकरण के सभी अभियुक्तगण को तुरन्त गिरफ्तार किया जावे तथा अभियुक्त चांदमल जोशी को हिस्ट्रीशिटर घोषित करने की कार्यवाही करावे एवं प्रार्थी को न्याय दिलावे।