9 सूत्री मांगों को लेकर भींडर पंचायत समिति सदस्यों ने प्रशिक्षण सहित साधारण सभा का किया बहिष्कार
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) भींडर – पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पंचायत समिति भींडर में आयोजित होने वाले समस्त प्रशिक्षण, कार्यक्रमों एवं साधारण सभा का बहिष्कार किया गया । जिसमें पंचायत समिति सदस्यों ने बताया की हमाri 9 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में उपखंड अधिकारी भींडर एवं जिला कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम से पं.स.सदस्य संघ द्वारा ज्ञापन दीया गया था, उस पर अभी तक कोई सुनवाई भी नहीं हुई है, पंचायत समिति सदस्यों की समस्त जायज मांगों की अनदेखी हो रही है जिसके विरोध में भींडर पंचायत समिति संघ ने होने वाली समस्त बैठकों साधारण सभाओ तथा सभी प्रकार के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है ।
पं.स.संघ भींडर अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया की अगर हमारी पंचायत समिति सदस्यों की मांगे नहीं मानी तो सभी पंचायत समिति सदस्य स्टीफा देंगे । इस मौके पर भींडर पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष रमेश पटेल, हरीसिंह सोनीगरा प्रधान भींडर, पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा, चंद्रप्रकाश मेनारिया, नाथूसिंह, दिग्विजयसिंह झाला, कुबेरसिंह चावड़ा, मंजू मेघवाल, चीनू मीणा, नारायण गुर्जर, कालूलाल मीणा, हरलाल खटीक सहित सभी पंचायत समिति सदस्यों ने साधारण सभा का बहिष्कार किया ।