श्रीगंगानगर के रावला से बड़ी खबर: दसवीं का छात्र परिजनों से बोला-अध्यापक ने मारा, फिर खाया जहर
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ विधानसभा की रावला मंडी में कक्षा 10 के एक विद्यार्थी के द्वारा कीटनाशक खाने का मामला सामने आया है। छात्र गुरप्रीत सिंह के पिता निरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रावला के बीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 में उसका बेटा गुरप्रीत सिंह पढ़ता है।आज सोमवार को उसका बेटा विद्यालय गया था और लगभग सुबह 11 बजे बेटा गुरप्रीत सिंह विद्यालय से घर आया। उस समय गुरप्रीत सिंह के पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। बच्चे ने अपने निरंजन सिंह को फोन करके कहा कि 'अध्यापक ने उसे पीटा है और आज के बाद आप मेरा मुह नही देखोगे।' ऐसा कहकर बच्चे ने फोन काट दिया।
निरंजन सिंह को पड़ोसियों से सूचना मिली कि उसके बच्चे ने घर के पास ही कीटनाशक खा लिया है जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। परिजनों और पड़ोसियों के द्वारा छात्र गुरप्रीत सिंह को रावला के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया परिजनों के द्वारा इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दे दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार पृथ्वीराज मौर्य और एसआई जिया राम हटिला टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में पेपर चल रहे हैं और गुरप्रीत सिंह पेपर देकर घर चला गया था। किसी भी टीचर के द्वारा छात्र से कोई मारपीट नहीं की गई है।एसआई जियाराम हटिला ने बताया कि छात्र गुरप्रीत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है और पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।