नारायणपुर धामेड़ा रोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी में पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर धामेड़ा रोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। ग्रामवासी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक डॉ भीम सिंह जाट हर वर्ष विद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाते हैं लंबे समय तक ग्रीष्मावकाश हो या शीतकालीन अवकाश होने पर भी समय-समय पर पानी भरते रहते हैं साथ ही खुद के खर्चे से लगाए गए विद्यालय में 70 पेड़ों की भी सार संभाल करते रहते हैं तथा विद्यालय में 100 से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य है उनका कहना है कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए जीव जंतु पशु पक्षियों पेड़ पौधों आदि को बचाए रखना बहुत जरूरी है ग्राम वासियों को भी घर पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने की शपथ दिलाई इस अवसर पर जगदीश नारायण कैलाश ओम प्रकाश लोकेश यस अशोक रिंकू प्रेमचंद वेदांग आदि उपस्थित थे