पूर्व विधायक का किया पुतला दहन
खैरथल अलवर (हीरा लाल भूरानी)
किशनगढ़बास कस्बे के तोप चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप पाटिल के नेतृत्व में विधानसभा के पूर्व विधायक रामहेत यादव का पुतला दहन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पाटिल ने बताया कि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के पुतले का लोगों ने मुंह काला कर पुतला दहन किया और जनता ने यह प्रण लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसके विचारों का करारा जवाब दिया जाएगा।
जिला खैरथल बनने के बाद रामहेत यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भिवाड़ी जिला बनना चाहिए था जिस कारण जिला खैरथल के तमाम लोगों में आक्रोश की लहर नजर आई। शनिवार कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष संदीप पाटिल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी और पूर्व विधायक को इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर प्रधान बद्री प्रसाद सुमन, नेता प्रतिपक्ष खैरथल विक्रम चौधरी, धीरुभाई ठेकेदार,भागेंद्र खेरिया ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सद्दीक खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष घीसाराम बढ़ाना, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता उमेश यादव, मंडल अध्यक्ष इकबाल खान, मंडल अध्यक्ष किशन चंद जाटव, शिवचरण गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, त्रिभुवन शर्मा, पूर्व सरपंच बिश्राम गुर्जर, पूर्व सरपंच प्रकाश चंद, हाजी सुब्बा खान, उमाशंकर शर्मा, संदीप अग्रवाल, सलीम खान, सरपंच अब्बास खान, सरपंच संजीव कुमार, सरपंच जैकम खान जाबिद खान, सुभाष सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।